अंबेडकर नगर। भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राम किशोर राजभर की अध्यक्षता में सरल ऐप के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का संचालन किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्यामनाथ शुक्ल ने किया।बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि सरल एप सिर्फ एकतरफा संवाद का माध्यम नहीं है। बल्कि बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों को अपनी आवाज को ऊपर स्तर पर पहुंचाने के लिए एक अच्छा माध्यम है । इससे खासतौर पर बूथ स्तर संगठन को मजबूत करने में मदद मिलेगी।कि. मो. जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर ने आए हुए सभी पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने अपने मंडल प्रभार क्षेत्र में जाकर बूथ स्तर तक सरल ऐप डाउनलोड करने का आवाहन किया। कि.मो.जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अमरेंद्र सिंह, कि मो जिला महामंत्री अमित पांडे , किमो जिला मंत्री विनय पांडे,अमित सिंह, राजितराम गौतम, किसान मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी अमित यादव समेत आदि कि मो जिला पदाधिकारी, कि.मो. मंडल अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।
भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक संपन्न
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know