लंबे बाल रखने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रों को दी कड़ी सजा।

*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*



पानीपत के मतलौडा ब्लॉक में एक गांव के सरकारी स्कूल में लंबे बाल रखने पर प्रिंसिपल ने कड़ी सजा दी। लंबे बाल वाले करीब 30 छात्रों का प्रिंसिपल ने स्कूल में ही मुंडन करवाया दिया।

टीचर ने बताया कि क्लास में उन्हें 10 दिन में छोटे बाल करवाने की हिदायत दी गई थी। अध्यापकों के समझाने के बाद कुछ बच्चों ने बाल कटवा लिए थे। कुछ बच्चे समझाने के बावजूद भी नहीं मान रहे थे। गुरुवार को स्कूल में नाई को बुलाकर लगभग 30 बच्चों का मुंडन करा दिया गया। अभिभावकों ने भी अध्यापकों के इस कदम को सही बताया।

स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चे लंबे बाल रखते थे । उनको जुएं भी हो गई थी। स्कूल का अनुशासन भी खराब हो रहा था। इन्हें छोटे बाल रखने को कहा गया था। कुछ बच्चे फिर भी अनुशासन में नहीं आ रहे थे। अभिभावकों को इस बारे में सूचित किया गया था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने