राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।।थाना कोसीकलां क्षेत्र में मंगलवार की देर रात को सी नेशनल हाईवे पर स्थित मंडी समिति के परिसर में बाबा खाटू श्याम जी के जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ा मंच लगाया गया और उसमें शामिल लोगों को नियंत्रित करने के लिए रेलिंग लगाई गई।

रेलिंग में आया करंट, 14 वर्षीय किशोर की हुई मौत-- बाबा खाटू श्याम जी का जागरण चल रहा था इसी दौरान रात करीब 2 बजे वहां अफरा तफरी मच गई। जागरण में भीड़ नियंत्रण के लिए लगाई गई रेलिंग में करंट फैल गया। जिसकी वजह से उसके पास बैठे 12 से ज्यादा लोग करंट की चपेट में आ गए। करंट का झटका लगता ही रेलिंग के समय पहुंचे लोग उससे दूर भागे। रेलिंग में आए करंट की चपेट में आने से ज्यादातर लोग सकुशल बच गए। लेकिन सैनी मोहल्ले का रहने वाला एक किशोर भोलू पुत्र लक्ष्मी नारायण उम्र 14 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। किशोर की मौत की जानकारी मिलती है। मौके पर कोहराम मच गया परिजन चीख पुकार करने लगे।
मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही कोसी थाना पुलिस मंडी परिसर पहुंची जहां उन्होंने घायलों की जानकारी लेने के साथ ही मृतक किशोर की शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि जागरण में 500 से ज्यादा लोग उसे समय मौजूद थे। जब यह हादसा हुआ हादसे के समय मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने