*पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से*
 *मिलकर लगाई न्याय की गुहार*
 
 *आरोपियों के ऊपर कार्रवाई*
 *न हुई तो होगा धरना प्रदर्शन*


सीतापुुर महोली कोतवाली इलाके के बड़ागांव चौकी के अंतर्गत लीलावती पेट्रोल पंप के पास वपन पान भंडार के पीछे ले जाकर लकड़ी ठेकेदारों ने पत्रकारों पर हमला बोल दिया पीड़ित पत्रकार आर एन अखबार का जिला  संवाददाता है पत्रकार अरविंद कुमार पुत्र स्वर्गीय टीकाराम निवासी ग्राम जगना थाना इमलिया सुल्तानपुर अपनी मोटरसाइकिल से बड़ा गांव की तरफ कवरेज करने गए थे ।वहां से वापस आते समय विपक्षी गण पवन निवासी सूर्यकुंड थाना कोतवाली महोली विवेक सिंह निवासी बड़ागांव थाना कोतवाली महोली, हप्पू पुत्र ओमप्रकाश निवासी बड़ागांव, थाना कोतवाली महोली, चौधरी निवासी अब्बासपुर थाना कोतवाली महोली,भोला निवासी मूडा,गेेदई पुत्र सुकुरू निवासी बड़ा गांव ,ने पीडित पत्रकार अरविंद कुमार को बंधक बनाकर लात घूसो से बड़ी बेरहमी से पीटा व जाति सूचक मां बहन की गंदी-गंदी गालियां दी वहीं कस्ता की तरफ से पत्रकार अरुण कुमार सिंह व  विपिन अवस्थी कवरेज कर वापस आ रहे देखा की भीड़ काफी लगी हुई थी पूछने लगे क्या बात है ।पत्रकार को क्यों मार रहे हो इसी बात पर विपक्षी गणों ने कहा तुम भी पत्रकार हो मदद करने आए हो, तुमको भी बताता हूं कैसे पत्रकारिता की जाती है ,विपिन अवस्थी व अरुण कुमार सिंह को लात घुसो से मारने लगे, मोबाइल फोन व अरूण कुमार सिंह से 1500 व विपिन अवस्थी की जेब से 1000  रूपये  जबरन छीन लिया आवश्यक कागज मंदिर निर्माण की रसीद बुक फाड़ दी, जान से मारने की धमकी दी पीड़ित पत्रकार किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग आए विपक्षी गणो के ऊपर कई मुकदमे दर्ज है ,घटना की सूचना थाना कोतवाली महोली को दी गई थी4 ऑल इंडिया संपादक  संघ के पदाधिकारियो के साथ लगभग आधा सैकड़ा पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। अब देखना यह है ,कि पत्रकारों को न्याय मिलता है,या कागजों तक ही सीमित रह जाता है पत्रकार सरकार का चौथा स्तंभ कहा जाता है। लेकिन आए दिन पत्रकारों के ऊपर जुल्म अत्याचार किया जा रहा हैं। शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं !

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने