विजय शंकर दुबे की रिपोर्ट

69000 शिक्षक भर्ती: एक अंक विवाद शिक्षामंत्री आवास घेराव के दौरान महिला बेहोश
( 50 दिनों से इको गार्डन में लगातार धरना प्रदर्शन जारी )

परिषदीय विद्यालयों की 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के शैक्षिक परिभाषा प्रश्न को गलत पाए जाने पर उच्चतम न्यायालय ने 09 नवंबर 2022 को एक अंक बढ़ाते हुए मेरिट के अनुसार चयन करने का अंतिम आदेश दिया था।
 
बेसिक में नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार 50 दिन से इको गार्डन में धरना दे रहे सैंकड़ो अभ्यर्थियों द्वारा मंगलवार की सुबह बेसिक शिक्षामंत्री संदीप सिंह के राजधानी स्थित आवास का घेराव किया। 

तेज धूप के कारण सिद्धार्थनगर जिले से आई महिला अभ्यर्थी अनीता चौधरी बेहोश हो गई, पुलिस प्रशासन द्वारा महिला अभ्यर्थी को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा दिया गया।
आवास में मौजूद बेसिक शिक्षामंत्री संदीप सिंह ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर विभाग की ओर से बैठक करने का मौखिक आश्वासन दिया।
 बेसिक शिक्षामंत्री से मुलाकात से नाराज अभ्यर्थी शिवानी शर्मा, रजनीश कुमार, शुभांशु सिंह ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के अंतिम आदेश अनुसार एक अंक मामले में नियुक्ति की लिखित कार्यवाही होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेग
इसके बाद प्रदेश भर के तमाम जिलों से आए सैकड़ो अभ्यर्थियों को सुरक्षा प्रशासन द्वारा आलमबाग के इको गार्डन में छोड़ दिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने