*जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को संबोधित सौंपा 27 सूत्रीय ज्ञापन*

*किसान,अधिवक्ता,पुलिस,पत्रकार, फौजी,होमगार्ड,पी आर डी,शिक्षक,छात्र छात्राओं,बेरोजगार युवक युवतियों के हित में रखीं गईं मांगे*

बाराबंकी।प्रत्येक क्षेत्र की समस्याओं को शामिल करते हुए बुधवार को जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा गया।साथ ही राष्ट्रपति महोदया,राज्यपाल महोदय,प्रधानमंत्री महोदय व मुख्यमंत्री महोदय को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भी ज्ञापन प्रेषित किया गया।
आपको बताते चलें कि जे के ए द्वारा प्रेषित 27 सूत्रीय ज्ञापन में प्रमुख रूप से किसानों की फसल का समर्थन मूल्य स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सी 2+50 के आधार पर लागू किया जाए,किसानों व गरीबों का कर्ज माफ किया जाए,घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का समस्त बकाया बिजली बिल माफ किया जाए तथा रेंटल चार्ज मुक्त किया जाए,किसानों को डीजल पर सब्सिडी,किसान एक्ट,पत्रकार एक्ट,अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट,पुलिस की ड्यूटी 8 (आठ) घंटे,फौजी जवानों के माता, पिता, पत्नी व बच्चों सहित सरकारी बस व ट्रेन का किराया माफी, होमगार्ड व पी आर डी जवानों का नियमतीकरण एवं सरकारी बस, ट्रेन में किराया माफी,सरकारी पुरानी पेंशन बहाल की जाए, हाई स्कूल पास बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार हेतु आसान किस्तों पर ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाये,छात्राओं की सर्व शिक्षा शुल्क माफ की जाए तथा सरकारी बसों व ट्रेन में छात्र-छात्राओं व महिलाओं का किराया आधा किया जाए।इसी के साथ ही मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापकों सहित अन्य स्टॉफ को सरकार द्वारा उचित मानदेय,निजी विद्यालयों की मान्यता पुराने मानकों के अनुसार प्रदान की जाए,पत्रकारों के लिए प्रत्येक तहसील स्तर पर मीडिया हाउस,प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर सरकारी महिला महाविद्यालय,प्रत्येक मंडल स्तर पर राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान कॉलेज,प्रत्येक जिला स्तर पर सर्व सुविधा युक्त ट्रामा सेन्टर एवं कैंसर हास्पिटल की स्थापना की जाए तथा ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान बनाकर उसमें प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाए।बिना डिग्री धारक इलाज करने वाले डॉक्टरों को प्रशिक्षित कर उन्हे प्रशिक्षण योग्यता के अनुसार इलाज करने हेतु स्वतंत्र किया जाए,ग्रामीण अंचल की सड़को पर क्षमता से अधिक लोड वाहन जैसे मिट्टी भरे डंपरों का चलना प्रतिबंधित किया जाए,जंगली जानवरों से फसलों के बचाव हेतु वन विभाग अपने जंगलों की उचित बैरीकेटिंग कराए साथ ही जंगली जानवर दुर्घटना बाहुल्य इलाकों की सड़कों के दोनों तरफ घने तारों की बैरीकेटिंग कराई जाए इसके अलावा गौपालकों के लिए कोई ऐसा कानून बनाया जाए जिससे गाय से जन्में मात्र बछड़े को ही चिन्हित कर उसका गौशाला में पालन पोषण किया जाए। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से प्रदेश विधि सलाहकार दान सिंह यादव,प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित कुमार यादव,प्रदेश प्रमुख सलाहकार कुंतेश कश्यप,अयोध्या मंडल प्रभारी विनय कुमार यादव,नवाबगंज तहसील उपाध्यक्ष राम मनोरथ,देवा ब्लॉक सचिव पुरषोत्तम कुमार,एडवोकेट जितेंद्र कुमार,सौरभ वर्मा,सुशील कुमार,कन्हैयालाल,धीरेंद्र कुमार,विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
जनकल्याण किसान एसोसिएशन के 27 सूत्रीय ज्ञापन पर तमाम बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा संगठन के चेयरमैन सहित समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद मिल रहा हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने