औरैया // सहार ब्लॉक के सच्चिदानंद जन सहयोगी इंटर कॉलेज में शनिवार को माध्यमिक विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें जिले के माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्रों ने दांव-पेच दिखाए आयोजकों की ओर से प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले कुल 27 खिलाड़ियों को सोमवार को इटावा के हैवरा में आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुनीश शुक्ला, कृष्ण मोहन उपाध्याय प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज व सच्चिदानंद जन सहयोगी इंटर कॉलेज के प्रबंधक रविंद्र कुमार चौहान ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया,प्रतियोगिता का पहला मैच 35 किलो भारवर्ग में जनता इंटर कॉलेज अजीतमल के छात्र देवेश व सच्चिदानंद इंटर कॉलेज के छात्र अंशुल के बीच हुआ जिसमें देवेश ने अंशुल को पराजित किया,45 किलो भारवर्ग में सच्चिदानंद इंटर कॉलेज के छात्र शिवम को जीआईसी बिझाई के छात्र रामलखन ने परास्त किया। 70 किलो भार वर्ग में जनता इंटर कॉलेज के छात्र कुशमोदय ने स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्र गोपाल हो पटखनी देकर मुकाबला अपने नाम किया वहीं प्रतियोगिता का सबसे रोचक मुकाबला 50 किलो भार बालिका वर्ग का रहा, करीब सात मिनट तक चली फ्री स्टाइल कुश्ती में सच्चिदानंद जनसहयोगी इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी नवी ने 10-08 से जिला पंचायत इंटर कॉलेज मुरादगंज की छात्रा राजनंदनी को हराया,माध्यमिक विद्यालय क्रीड़ा समिति के सचिव होशियार सिंह राजपूत ने बताया कि बालकों की तीन कैटागरी सब जूनियर, जूनियर व सीनियर में आयोजित किया, वहीं बालिका वर्ग में सिर्फ सीनियर वर्ग में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं प्रतियोगिता के दौरान प्रथम स्थान पाने वाले कुल 27 खिलाड़ियों का चयन चार सितंबर को हैवरा स्थित जिला पंचायत इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर प्रबंधक रविंद्र चौहान ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया, इस दौरान सुरेंद्र प्रकाश पाठक, स्कोरर श्रीकृष्ण, उपेंद्र सिंह, पवन नायक, उदय प्रताप जादौन आदि उपस्थित रहे।
औरैया :- जिले के 27 खिलाड़ी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपना दम।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
You might like
सभी देखेंError loading feeds! Maybe because the connection failed or the blogger server did not respond to the request.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know