विजय शंकर दुबे की रिपोर्ट

लखनऊ में आयोजित हुआ योगतरंग महोत्सव: 19 राज्यों के योग शिक्षको को किया गया सम्मानित।

कल बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सोध संस्थान,गोमती नगर लखनऊ में योगतरंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। 

 इस कार्यक्रम में 19 प्रदेशों के सैकड़ों योग शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि आर पी सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया।
योगकुलम के निदेशक श्री आर पी सिंह जी ने कार्यक्रम में योग के महत्व,भविष्य, एवं आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। संस्थान के उप निदेशक श्री मनीष प्रताप सिंह जी ने योग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश के हर व्यक्ति को योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
मनीष जी ने 15 संकल्प लिए है
 जिनसे देश और विदेश में योग के मूल स्वरूप को पहुँचाकर भारत को विश्वगुरु बनाना है।
योग गुरु ज्वाला जी ने योग से जीवन बदलने के मंत्र दिये। 
सर्वेश मिश्र जी ने बताया कि कैसे हम नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके किस तरह से युवा पीढ़ी को भी योग से जोड़ा जा सकता है।
 योग गुरु सतेंद्र मिश्र जी ने हठ योग पर प्रकाश डालते हुए सभी योग को श्रेष्ठ बताया।
 योग शिक्षिका अमृता जी, विकास सिंह जी और संस्था के योग से जुड़े छात्रों एवं छात्राओं ने कई शानदार प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।

इस शुभ अवसर पर कई अन्य सदस्य एवं अतिथि रणधीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सेजल कक्कड़, गौरी सिंह, उपहरिका शुक्ला, दीपाली शुक्ला आदि मौजूद रहें और अपने योगदान से कार्यक्रम को और भव्य बनाया।
 जिसमें सतेंद्र मिश्रा जी, मालविका जी, ज्वाला जी, अमृता जी आदि मुख्य हैं। 
इसके बाद देश के कोने कोने से आए योग शिक्षकों, योग केंद्र निदेशकों, योग विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने