संवाददाता रणजीत जीनगर

 कुंभलगढ़ - राजसमंद जिला परिक्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली, ब्लॉक- कुंभलगढ़ की 17 वर्षीय खो- खो टीम बनी राजसमंद की नई चैंपियन ।
स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक  राकेश टॉक ने जानकारी देते हुए बताया कि 32वीं जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17 व 19 वर्ष छात्र खो- खो प्रतियोगिता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घोड़च ,ब्लॉक - देलवाड़ा में आयोजित हुई ।
इस प्रतियोगिता में टीम कोच राकेश टॉक शारीरिक शिक्षक कुंचौली ,दल प्रभारी दिलीप मेघवाल एवं नानालाल भील के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली की 17 वर्ष छात्र टीम ने गत वर्ष की चैंपियन बिनोल (आमेट), उपविजेता आईडाणा (आमेट) व मेजबान घोड़च (देलवाड़ा)की टीमों को परास्त कर राजसमंद जिले की नई चैंपियन बनी ।
कुंचौली की 19 वर्ष छात्र टीम ने साकरडा व मेजबान घोड़च (देलवाड़ा) टिम को हराकर प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में कुंचौली की 17 वर्ष टीम के कप्तान राम सिंह  गहलोत का प्रतियोगिता में बेस्ट रनर के खिताब के लिए चयन हुआ। स्थानीय विद्यालय के राम सिंह गहलोत, रोशन सिंह राजपूत,गोविंद सिंह चदाणा , प्रकाश भील का  (17 वर्ष) व पेमाराम भील (19 वर्ष ) का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ । ये सभी खिलाड़ी  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपली डोडियान  में दिनांक 26से 30 सितंबर 2023 तक प्रशिक्षण प्राप्त कर 3 से 8 अक्टूबर 2023 तक आयोजित राज्य स्तरीय खो खो छात्र प्रतियोगिता केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंडोली(बूंदी) में राजसमंद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
  साथ ही जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गोवल (कुंभलगढ़) में हुआ। यहां पर  कुंचौली के हिम्मत कुमार भील का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। यह खिलाड़ी 4 से 7 अक्टूबर 2023 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जागमाता ब्लॉक देलवाड़ा में प्रशिक्षण प्राप्त कर 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता केंद्र  रा.कृ.स्वा.पब्लिक स्कूल जैसलमेर में राजसमंद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगा।
कुंचौली की खो खो टीम के जिला चैंपियन बनने पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य उमेश कुमार सर्वा के साथ स्टाफ ने खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ।
 अभिभावक एवं ग्रामवासियों में टीम के चैंपियन बनने पर खुशी का माहोल है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने