मिर्जापुर कचहरी परिसर में सास बहू ने की मारपीट, सास बहू के लड़ते देख





 मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी परिसर स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने गुरुवार दोपहर उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब परिवारवाद का पैरवी करने पहुंचे सास-बहू ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचकर मारपीट करने लगे. सास बहू को लड़ते देख मायके और ससुराल पक्ष से आए अन्य लोग भी आपस में मारपीट करने लगे। इस दौरान काफी देर तक दोनों पक्ष को लड़ते देख कचहरी परिसर में मौजूद अधिवक्ता और फरियादियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सैकड़ों वकीलों की संख्या होने के बावजूद दोनों पक्षों में मारपीट चलता रहा जिसका वीडियो वहां पर मौजूद किसी ने बनाकर वायरल कर दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसी तरह अधिवक्ताओं ने दोनों पक्षों को समझा- बुझाकर मामला शांत कराया।


बताया जा रहा है मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के दौलताबाद गांव के रहने वाली सांस और चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की रहने वाली बहू थी जो गुरुवार को परिवारवाद की पैरवी के मामले को लेकर मिर्जापुर कचहरी पहुंचे थे इस बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। वायरल वीडियो के मामले में सास ने कहा कि बहु जब देखो तब मायके चली जाती है बच्चे को छोड़कर हम बहु को रखना चाहते हैं इसके बावजूद भी आए दिन अनबन होता है पंचायत होने के बावजूद भी कचहरी तक मामला पहुंच गया है

रिर्पोट:-अमित सिंह, मिर्जापुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने