जौनपुर। धमकी देने के मामले में किया मुकदमा
जौनपुर। जिले के मडियाहूं तहसील के औरा गांव में सीमांकन करने गये राजस्व निरिक्षक व लेखपाल से दंबगई दिखाते हुए दोनों राजस्वकर्मियों को गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दिया।
रामपुर थाना क्षेत्र के औरा गांव में रविवार के दिन राजस्व निरिक्षक जयप्रकाश उपाध्याय, लेखपाल अभिलाष यादव व हरिश्चंद्र सरोज सीमांकन करने के लिए गये थे। जहां पर राजस्व के टीम के सहित जमालपुर चौकी इंचार्ज कश्यप सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस के मौजूद रहने के बावजूद भी इस दौरान उक्त गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग मौके पर पहुंचकर सीमाकंन करने गये राजस्व के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करने लगे तथा कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दिया और सीमांकन का कार्य भी नहीं होने दिया। दबंगई से क्षुब्ध होकर राजस्व कर्मचारियों के द्वारा इस प्रकार की घटना की लिखित शिकायत थानाध्यक्ष रामपुर से किया। थानाध्यक्ष ने दबंग किस्म के व्यक्ति देवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू, अमित सिंह,प्रवीण सिंह उर्फ पिंटू, तथा हर्ष सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know