उतरौला बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला 
 के मोहल्ला आर्य नगर निवासी अमित कुमार वर्मा एडवोकेट ने नगर विकास मंत्री व प्रमुख सचिव से शिकायत कर अधिशासी अधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किए गए घोटाले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।  अधिवक्ता अमित कुमार वर्मा का आरोप है, कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता के समय वार्ड नंबर 1 में एक सरकारी नल व पुराना सार्वजनिक कुआं का साफ-सफाई कराया गया था। इस कुएं पर हिंदू संप्रदाय के लोग पूजा पाठ करते थे। नल व कुआं पर तत्कालिक चेयरमैन के द्वारा लगवाए गए पत्थर को वर्तमान अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी और उनके कर्मचारियों द्वारा मिलकर नल की भूमि व कुएं को बेचकर उस पर भानु कुमार व रामधन गुप्ता का मकान निर्माण करा दिया गया है। साथ ही उस साक्ष्य को भी नष्ट कर दिया गया है। जिसकी जांच  कर संबंधित के विरुद्ध उचित कार्रवाई किया जाना नितांत आवश्यक है। उतरौला कस्बे में लगी स्ट्रीट लाइट को किस दुकान से खरीदा गया उसका कोई अता पता नहीं है तथा कस्बे के अधिकतर स्ट्रीट लाइट पोल पर प्रकाश व्यवस्था नहीं है। स्ट्रीट लाइट का फर्जी बिल वाउचर दिखाया गया है। अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष के मिली भगत से मोहर्रम त्योहार के नाम पर विभिन्न वार्डों में रोड क्रॉस व नाली निर्माण दिखाकर फर्जी बिल वाउचर लगाकर गलत तरीके से भुगतान कर दिया गया है। नगर पालिका उतरौला के द्वारा वर्तमान में जो टेंडर कराया गया है उसमें स्टीमेट भी गलत तरीके से दर्शाया गया है। अपने चहेते ठेकेदारों के नाम पर बिल बनाकर फर्जी भुगतान करके सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष के सज़ायाफ्ता पति नगर पालिका के कुर्सी पर बैठकर नगर पालिका चलाते हैं।     मामले की जांच जिलाधिकारी स्तर से करा कर दोषी अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
चेयरमैन सविता गुप्ता ने कहा कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने