उतरौला(बलरामपुर)
श्री रामतीर्थ चौधरी ग्रुप ऑफ कालेज की शैक्षणिक वार्षिक योजना बैठक आज शिवा कालेज ऑफ एजुकेशन के मान्यवर श्यामलाल वर्मा सभागार में आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता ग्रुप ऑफ कालेज के सलाहकार डॉ रमाकान्त वर्मा ने की तथा प्रबंध समिति के निदेशक सदस्य श्री शुभम वर्मा ने शैक्षणिक लक्ष्यों के प्रति सभी को सजग रहने को कहा।
इस योजना बैठक में प्रबंध समिति द्वारा संचालित समस्त संस्थाओं में श्री रामतीर्थ चौधरी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.डी. वर्मा, विभागाध्यक्ष बी.एड. श्री रामशरन सिंह, लोकहित इण्टर कालेज दुधरा गैण्डास बुजुर्ग के प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र सिंह राठौर, श्री रामतीर्थ चौधरी कन्या इण्टर कालेज इमिलिया बनघुसरा की प्रधानाचार्या श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, एस.आर.टी.सी.पब्लिक इण्टर कालेज की प्रिंसिपल कु० पूजा वर्मा, श्री रामतीर्थ चौधरी कन्या इण्टर कालेज गौर गुमड़ी के उप प्राचार्य श्री विजय शुक्ला,  तथा आदर्श  नर्सिंग कालेज हासिमपारा से श्री आर.पी. वर्मा, खेल प्रशिक्षक कु.अंशू वर्मा, स्काउट मास्टर श्री विकास शर्मा,
सांस्कृतिक कार्यक्रमाधिकारी श्री के. के. मिश्रा. प्रवक्ता राहुल वर्मा, रामकुमार जयसवाल, संदीप कुमार यादव, इरफान अली, मो.सैफ, कार्यालय अधीक्षक श्री मंसाराम यादव, राशीराम, राजर्षि टण्डन अनुभाग से श्री अरविंद कुमार पुष्कर उपस्थित रहे।
योजना बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजन का दायित्व कन्या इण्टर कालेज इमिलिया उतरौला को एवं स्थापना दिवस समारोह आयोजन का दायित्व पुनः श्री रामतीर्थ चौधरी महाविद्यालय को प्रदान किया गया।
योजना बैठक के आयोजक एवं समन्वयक डॉ.पवन कुमार नंदा ने बैठक का संचालन किया और पधारे हुए सभी विद्वानों का अभिवादन किया।
प्रबंधक माननीय विधायक उतरौला ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
उतरौला से 
असगर अली 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने