औरैया // राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाए गए ‘सर्वजन दवा सेवन अभियान’ की हकीकत जानने के लिए भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को सहार व भाग्यनगर ब्लॉक का निरीक्षण किया,इस दौरान केंद्रीय टीम के सलाहकार आशीष कुमार और टेक्निकल ऑफिसर राहुल कुमार सिंह मौजूद रहे अधिकारियों ने गांवों में पहुंच स्थलीय सच्चाई जानी,केंद्रीय टीम डिप्टी सीएमओ डॉ. राकेश सिंह, सीएचसी अधीक्षक दिबियापुर डॉ. विजय आनंद, बीसीपीएम जमीर अहमद और एसएमसी निर्मल कुमार के साथ ग्राम उमरी और नगला जयसिंह, हंसे का पुरवा पहुंचे उन्होंने कुछ घरों के परिवारों से दवा सेवन करने के बारे में पूछा कि उन्हें आशा द्वारा दवा खिलाई गई इस पर कुछ लोगों ने दवा सामने खिलाए जाने की बात कही टीम ने अभियान में लगी कर्मियों के पास दवा, चाक, मार्कर और बुकलेट की उपलब्धता तथा घरों पर मार्किंग का भी गहन से जांच की इसके बाद टीम सहार ब्लॉक के बर्रु गांव पहुंची यहां पर भी जांच कर हकीकत जांची गई इस दौरान अधिकारियों ने आशा व स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि वह दवा खिलाने के बाद उंगली पर निशान अवश्य लगाएं प्रतिरोधी परिवारों की सूची बनाकर ग्राम विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत को जरूर दें देकर सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोगों को दवा का सेवन करा दिया गया है इसके साथ ही फिर टीम उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ जितेंद्र सिंह, बीसीपीएम संजय कुमार, डीएमसी पीसीआई संस्था सुनील गुप्ता के साथ ब्लाक सहार के ग्राम बर्रू पहुंची वहां भी टीम द्वारा निरीक्षण किया गया टीम ने अजीतमल के मौहारी और शहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया,साथ ही फाइलेरिया के दुष्परिणामों की जानकारी देकर दवा सेवन का आग्रह किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने