सन्तोष भापकर को महाराष्ट्र भारतीय किसान मंच का प्रदेश सचिव बनाया गया .!

            भारतीय किसान मंच ने अपने अधिकारियों का क्षेत्र विस्तार करते हुए आज महाराष्ट्र इकाई में बड़ा फेरबदल किया है । महाराष्ट्र के पुणे निवासी सन्तोष भापकर को मुम्बई में आयोजित एक पार्टी कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश सचिव के रूप में शपथ दिलाई गई । मुम्बई में हुए कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश पांडेय के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने यह नियुक्ति किया है । भारतीय किसान मंच की स्थापना भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने किया था । यह पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर किसानहित के लिए काम करती है । संतोष भापकर मूलतः किसान हित से लंबे समय से जुड़े हुए हैं , और समय समय पर उन्होंने किसानों के पक्ष में कई बार जनआंदोलन भी किया है। वे हर समय किसान हित के लिए संविधान के अनुरूप कार्य करते हुए सबका ध्यान आकृष्ट किया है । सन्तोष भापकर मूलतः पुणे में किसानों का एक बड़ा चेहरा हैं और इसको देखते हुए पार्टी ने शायद लोकसभा के आगामी चुनावों की तैयारी के तौर पर उनको इतनी बड़ी जिम्मेवारी के लिए चुना है । सन्तोष भापकर मुख्य रूप से किसानों की आय दुगनी करने, उनके फसलों के उचित भंडारण , उचित रखरखाव और उचित मूल्यांकन के लिए भी सदैव प्रयासरत रहते हैं । इलाके के किसानों में उनकी बढ़ती लोकप्रियता और बेहतरीन साख की वजह से उन्हें पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेवारी दी है । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने सन्तोष भापकर की नियुक्ति महाराष्ट्र प्रदेश सचिव के तौर पर करते हुए कहा कि उम्मीद है कि सन्तोष भापकर लाल बहादुर शास्त्री जी के किसान हित के सपने को साकार करने के लिए बेहतरीन काम करेंगे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने