बलरामपुर// दिनांक 26 जुलाई 2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर के सभागार में राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित राजकीय /सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों मे सेवारत प्रवक्ताओं /सहायक अध्यापकों का (हिंदी विषय) जनपद स्तरीय T.L.M प्रतियोगिता का आयोजन गोविन्दराम उप-शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट बलरामपुर के निर्देशन व मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ। 
इस अवसर पर डॉ विमल प्रकाश वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर M.L.K महाविद्यालय बलरामपुर तथा प्रतियोगिता प्रभारी चन्द्र मणि मिश्र प्रवक्ता हिन्दी, डॉ अब्दुल बदूद प्रवक्ता उर्दू डायट बलरामपुर मुल्यांकन समिति सदस्य के रूप में एवं सभी डायट प्रवक्ता उपस्थित थे। उक्त प्रतियोगिता के उद्घाटन उद्बोधन में प्राचार्य जी द्वारा TLM के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रयोग पर जोर देते हुए प्रतिभागी शिक्षकों को शुभकामना दिया गया। प्रतियोगिता में शिक्षक उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए श्रीमती सुषमा देवी सहायक अध्यापक राजकीय हाईस्कूल देवरिया मुबारकपुर श्रीदत्तगंज बलरामपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,जिनको राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु नामित किया गया। द्वितीय स्थान पर श्रीमती वन्दना पाण्डेय प्रवक्ता DAV इ.का.बलरामपुर। 
तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से श्री अरविन्द कुमार प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज इटई रामपुर एवं श्री अशोक कुमार सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कालेज गैसड़ी। चतुर्थ स्थान पर श्रीमती प्रियदर्शिनी राजकीय बालिका इंटर कालेज उतरौला एवं पंचम स्थान पर श्रीमती नीलम गौड़ सहायक अध्यापक राजकीय हाईस्कूल बिराहिमपुर बलरामपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डॉ विमल प्रकाश वर्मा जी द्वारा TLM के प्रयोग में वृद्धि हेतु शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया गया और अंत में प्रतियोगिता प्रभारी चन्द्र मणि मिश्र द्वारा प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने