जौनपुर। पुलिस ने छेड़खानी के तीन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा थाना लाइनबाजार जौनपुर के मार्गदर्शन में थाना लाइनबाजार पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.07.2023 को मु0अ0सं0 –350/23 धारा 354ख भादवि व 11(2),12 पाक्सो एक्ट थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वांछित तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो को माननीय न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मो0 इकरार s/o सरवर अली निवासी पचहटिया थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।  
2. मो0 साहिद s/o अली अहमद निवासी पचहटिया थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर । 
3. अली अकबर s/o अली अहमद निवासी पचहटिया थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।  
आपराधिक इतिहास -
1. मु0अ0सं0 –350/23 धारा 354ख भादवि 11(2),12 पाक्सो एक्ट  थाना लाइन बाजार जौनपुर 
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम --
1. उ0नि0 रोहित मिश्रा थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2. हे0का0 सुजीत मौर्या थाना लाइनबाजार जौनपुर। 
3. हे0का0 सुजीत सिंह थाना लाइनबाजार जौनपुर।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने