औरैया // 8 महीने पहले से मरम्मत का इंतजार कर रहा यमुना के शेरघाट पुल पर जल्द ही काम शुरू होगा कार्यदायी संस्था ने सामान जुटाने के साथ ही खामियां दूर करने के लिए निरीक्षण शुरू किया है पुल की अनदेखी करने और काम शुरू होने में देरी को लेकर पांच जुलाई के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। खबर छपने के तीसरे दिन कार्यदायी संस्था ने पुल पर सामान पहुंचाना शुरू कर दिया है इससे अब जल्द पुल पर काम शुरू हो सकेगा यमुना नदी स्थित शेरगढ़ घाट के पुल में खामियों के चलते नवंबर 2022 में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अभिषेक यादव की रिपोर्ट पर तत्कालीन जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया था इसके बाद विशाखापट्टनम से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई थी जिस पर टीम ने ड्रोन की मदद से पुल की खामियों की जांच कर मरम्मत पर जोर दिया था इस पर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से एक करोड़ 13 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था बजट मिलने के बाद से टेंडर को लेकर कुछ समस्याएं आईं जिसके चलते टेंडर नहीं हो सका था। हालांकि अब जाकर एएम कंस्ट्रक्शन कंपनी बरेली को काम मिल गया इधर काम शुरू होने में हो रही देरी से पुल की सड़क की मुख्य सतह के गड्ढों से पटने की खबर को पांच जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर आनन-फानन में कार्यदायी संस्था के माध्यम से पुल के पास मरम्मत से संबंधित सामान जुटाना शुरू कर दिया है। इससे अब जल्द मरम्मत का काम शुरू होने की उम्मीद जग गई है वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अभिषेक यादव का कहना है कि पुल का काम शुरू कराया जा रहा है पहले चरण में बेयरिंग व ज्वाइंटर बदले जाएंगे इसके आलावा अन्य खामियों के लिए रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने