श्रीमद्भागवत कथा एवं जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा का आयोजन सितम्बर में।

श्री खेड़ापति हनुमानजी की असीम कृपा और आशीर्वाद से हरदा नगर वासियो को जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा और भागवत कथा का पुण्य अवसर सितम्बर माह में मिलने जा रहा है। राजू हरने ने बताया कि खेड़ापति भागवत समिति खेड़ीपुरा हरदा के द्वारा खेड़ापति  मंदिर पुजारी एवम भगवत कथा वाचक श्री विद्याधर जी उपाध्याय महाराज के पावन सानिध्य में जगन्नाथपुरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा का आयोजन  5 सितम्बर से 11 सितम्बर तक भागवत कथा की साथ पूर्णाहुति के साथ समापन किया जावेग। निरंतर बाबा खेड़ीपुरा की सेवा में सेवारत श्री विद्याधर  उपाध्याय जी महाराज और खेड़ापति भागवत समिति  द्वारा यह दिव्य अध्यात्म यात्रा का आयोजन सभी भक्त जन मानस के लिए किया जा रहा है। यह दिव्य यात्रा हरदा जिले से प्रारंभ होकर भगवान श्री जगन्नाथ प्रभु के दर्शनों के साथ ही उड़ीसा क्षेत्र के समस्त तीर्थ क्षेत्र स्थलों के दर्शन करवाये जायेगे। 
इस दिव्य यात्रा मे आप सब भक्त जन शामिल होकर अपने जीवन को धन्य कर सकते हैं।
श्री महाराज जी के पावन सानिध्य में यह यात्रा सभी प्रकार से सुविधाजनक और सुलभ संसाधनो सहित कई जाएगी।
यात्रा मे सम्मिलित होने वाले सभी भक्तों के लिए यात्रा हेतु विशेष सुविधाजनक वाहन,भोजन प्रशाद,रहने रुकने हेतु यात्री निवास की व्यवस्थाएं की जाएगी। यात्रा के इच्छुक श्रद्धालु खेड़ापति भागवत समिति से सम्पर्क कर सकते है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने