संवाददाता रणजीत जीनगर
पिण्डवाड़ा:- राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सिरोही के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण सफल का शुभारंभ 24 जुलाई को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय माथुर के मुख्य आतिथ्य एवं सुरेश कुमार प्रजापत अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के विशिष्ट आतिथ्य में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ। संदर्भ व्यक्ति एवं प्रशिक्षण प्रभारी मोहनलाल परमार के अनुसार बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान (एफ़ एल एन )एवं आकलन आधारित यह छह दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण में ब्लॉक के 137 शिक्षक शिक्षिकाएं को सात मास्टर ट्रेनर (के आर पी) द्वारा मॉड्यूल आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा मास्टर ट्रेनर सुरेश कुमार पुरोहित, अजय पाल सिंह ,रविंद्र कुमार परिहार, हरजीराम गाडोलिया, हेमाराम कलबी ,भंवरलाल देवासी ,एवं गणेश राम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । मुख्य अतिथि माथुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी संभागीय इस प्रशिक्षण के नवाचारों को प्राप्त कर स्वयं को कुशल एवं निपुण बनाकर इसकी क्रियान्वित विद्यालयों में जाकर करेंगे ।अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश प्रजापत ने संभागीयो को संबोधित करते हुए कहा कि एफ एल एन एवं मॉड्यूल आधारित इस प्रशिक्षण को बारीकी से प्राप्त करें तथा कक्षा 1 से 5 तक के अबोध बालकों को पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ गतिविधि आधारित शिक्षण करवाएं तभी इस प्रशिक्षण शिविर की सफलता का औचित्य रहेगा

 *इन उच्चाधिकारियो ने शिविर का किया निरीक्षण*                   हंसमुख कुमार उपखंड अधिकारी पिंडवाड़ा ,अजय माथुर सीबीईओ पिंडवाड़ा ,सुरेश कुमार प्रजापत* ए सी बी ई ओ ,पिंडवाड़ा

 *इस शिविर में निम्न एनजीओ की भूमिका रहेगी महत्वपूर्ण*    
  विक्रम सिंह सांदू , हेमराज अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पिंडवाड़ा,प्रकाश चंद्र खींची      संपर्क फाउंडेशन,मीना रूम टू रीड इंडिया,राजेंद्र सिंह पीरामल फाउंडेशन      प्रशिक्षण प्रभारी एवं संदर्भ व्यक्ति मोहनलाल परमार, संदर्भ व्यक्ति सीडब्ल्यूएसएन गणपत लाल ,ओम प्रकाश भाटी, तुषार गहलोत एवं तनवीर अहमद अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने