संवाददाता रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर द्वारा जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है, जिसमें कब बुलबुल स्काउट गाइड और रोवर रेंजर शामिल है, जो राजकीय और निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालय में आयोजित की जाती है, शुक्रवार को सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने चाणक्य विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय पावली के कब पैक, स्काउट ग्रुप और रोवर का निरीक्षण किया, इस अवसर पर उपस्थित स्काउट गाइड रोवर रेंजर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में बालक बालिकाओं में अनुशासन होना आवश्यक है, और  निस्वार्थ भावना से सेवा कर स्काउटिंग के 9 नियमों का पालन करने पर उनको अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी, तृतीय सोपान और जंबूरी मे सम्मिलित हुए स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र भी वितरण किए, इस अवसर पर चाणक्य विद्यापीठ उच्च माध्यमिक के निदेशक हरीश पटेल ने सीओ स्काउट वर्मा का साफा माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया और कहा कि विद्यालय में स्काउट गाइड की सभी गतिविधियां आयोजित की जाएगी और आने वाले समय में अधिक से अधिक स्काउट गाइड को अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में भी शामिल कराने का पूरा प्रयास रहेगा, इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य नरसाराम सुथार, नवाराम सहायक सचिव स्थानीय संघ जसवंतपुरा, स्काउट प्रभारी  मुकेश कुमार, गिरीश दवे मोहन सिंह राव, गोपाल सिंह, दुलीचंद, नरेंद्र सिंह, रमेश चौधरी, आसुराम आदि  अध्यापक उपस्थित थे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने