*संदिग्ध परिस्थितियों में 12 वर्षीय बालिका की मौत*


मिल्कीपुर अयोध्या 
थाना इनायतनगर नगर पुलिस चौकी हैरिग्टनगंज अन्तर्गत मलेथू बुजुर्ग गांव का मामला शुक्रवार दिन मे समय लगभग 12 का है सूत्रों की माने तो घर से बाहर मृत अवस्था मे राम पियारे निषाद की बहू बेबी पत्नी स्वं धन्नजय निषाद व एक युवक जो दो वर्ष पूर्व बेबी से शादी किया हुवा व्यक्ति नाम आज्ञात दोनो आनन फानन में रोते हुए मृतक लड़की को लेकर घर से निकलते हुए बाहर बगल दुकान पर बैठे लोगो को बताया की मेरी पुत्री प्रियंका निषाद ने घर मे फांसी लगा लिया था हम लोग पहुंचकर उसे फांसी के फंदे से उतारते हुए सी एच सी हैरिग्टनगंज इलाज के लिए ले जा रहे है सी एच सी हैरिग्टनगंज पहुचते ही डाक्टर ने लड़की को मृत घोषित कर दिया यह पूरा खेल केवल आधा घंटा का है लगभग दो वर्ष पूर्व जहां पर आज प्रियंका लडकी जिस घर के छप्पर मे फांसी लगायी थी ठीक इसी तरह इसकी बडी बहन प्रिया उम्र 12 वर्ष के साथ भी हुआ था वह भी संदिग्ध हालात मे फांसी से लटकी मरी मिली थी कही यह मौत का खेल जमीन हडपने के चक्कर मे तो नही खेला जा रहा है यह एक चिंतनीय और गंभीर जांच का विषय है बताते चलें की दरअसल रामप्यारे निषाद के दो लड़के हैं छोटे लड़के की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है मृत्यु के कुछ दिन बाद रामप्यारे निषाद ने बेटे के हिस्से की जमीन अपने दोनों पोती प्रिया और प्रियंका के नाम कर दिया था जो अब दोनो पोतियां इस दुनिया मे नही रही पहली की मौत फांसी के फंदे मे संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी तो आज दूसरी की भी संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई है पहले के मामले मे यदि सही जांच और कार्यवाही हुई होती तो आज दूसरी लडकी की मौत शायद ही न होती सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  मृतका के बाबा राम पियारे निषाद के द्वारा चौकी हैरिग्टनगंज मे प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है बात चीत के दौरान चौकी प्रभारी हैरिग्टनगंज रजनीश पान्डेय ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पी एम रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने