जौनपुर। शातिर चोरों का पुलिस ने शांति भंग में किया चालान

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के बीबीगंज बाजार स्थित दुकान का दिनदहाड़े ताला तोड़कर गांव के ही मनबढ़ लोगों द्वारा 35 लाख से अधिक के सामान और ढाई लाख रुपये नगदी पार कर दिया। चोरों की पूरी कारस्तानी सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। 
        
पीड़ित न्याय पाने के लिए थाने पर तहरीर दी और चोरों की पहचान बताई तो पुलिस ने गिरफ्तार तो किया, लेकिन उनपर रहम करते हुए शांतिभंग की धारा में चालान करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री हासिल कर ली। उच्चाधिकारियों के चक्कर लगाते पीड़ित पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी के दरबार में पहुंचकर गुहार लगाई। आईजी के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज कर जांच शुरू की। अर्गूपुर कला गांव निवासी राज बहादुर चैहान पुत्र त्रिभुवन की बीबीगंज बाजार में एल्युमीनियम फर्नीचर और डीएपी खाद की दुकान है।आरोप है कि 24 जून को दिन दहाड़े दोपहर एक बजे गांव के ही मनबढ़ आपराधिक प्रवृत्ति के आशीष पाल, राम प्यारे पुत्रगण शिवजोर, राम लखन पुत्र मनीराम, राजनाथ राजभर पुत्र बिशुन, आनंद पाल, पुत्र राम प्यारे, राम प्यारे का भांजा और अभिषेक पाल ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे 35 लाख रुपये मूल्य के सामान और ढाई लाख रुपये नगदी उठा ले गए। सीसी टीवी कैमरे से सभी आरोपियों की पहचान हो सकी, लेकिन स्थानीय स्तर से पीड़ित को न्याय नहीं मिल सका। पीड़ित राज बहादुर द्वारा आईजी वाराणसी जोन को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि स्थानीय शाहगंज कोतवाली में तहरीर देने और सीसी टीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कराए जाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन शांतिभंग की धारा में कार्रवाई कर छोड़ दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने