जौनपुर। सीएम के आदेश दरकिनार कर,चौराहे पर फल फूल रहे अवैध वाहन स्टैंड

अवैध वाहन स्टैंड हटाने में नाकामयाब पुलिस,बनता है जाम का कारण

मछलीशहर रोड, प्रतापगढ़ रोड व प्रयागराज रोड पर अवैध रूप से चल रहे वाहन स्टैंड

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय नगर में थाने के आस पास ही प्राइवेट वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। वहीं अवैध रूप से कब्जा जमाए वाहन स्टैंड चालकों द्वारा सीएम के आदेश को दरकिनार कर धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहा है लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। जिससे आए दिन लोगों को जाम के मकड़जाल से घंटो जूझना पड़ता है जिसमें स्कूली सबसे ज्यादा परेशान होते हैं। 


बताते चलें कि सीएम ने सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत अंतर्गत प्रमुख स्थानों से अवैध रूप से कब्जा जमाए प्राइवेट वाहनों का स्टैंड हटाने के लिए सीएम ने निर्देशित किया था। ताकि लोगों को भीषण जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सके और समय की बचत होगी और स्कूल के बच्चों को भी इससे छुटकारा मिलेगा। जिसको लेकर एकाध महीने तक शहर व नगर में अवैध रूप से चल रहे वाहन स्टैंड को हटाने का अभियान चलाया गया। उसके बाद धीरे धीरे यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया, जिसके कारण फिर से प्राइवेट वाहन चालकों ने अपना अवैध वाहन स्टैंड चलाना शुरू किया और यह धीरे धीरे फलता फूलता चला जा रहा है जिससे वर्दीधारियों का धंधा भी अच्छा खासा चलने लगा है और अच्छी खासी रकम वसूल किया जाता है। यही हाल ए दास्तां मुंगराबादशाहपुर तिराहे का है जहां प्रतापगढ़ रोड, मछलीशहर रोड व प्रयागराज रोड पर थाने से कुछ मीटर की दूरी पर प्राइवेट वाहन चालकों द्वारा स्थानीय पुलिस के साठगांठ से अवैध रूप से वाहन स्टैंड का संचालन किया जा रहा है जो आए दिन जाम के मकड़जाल से जूझ रहे लोगों को इसके कारण घंटो जाम से जूझना पड़ता है। लेकिन यह सब देखते हुए भी प्रशासन ने इन वाहन चालकों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिससे इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है और इसका खामियाजा स्कूली बच्चे, वृद्धजनों व राहगीरों व क्षेत्र के लोगों को भीषण जाम झेलते हुए भुगतना पड़ता है। वहीं मरीज को लेकर जा रहे इमरजेंसी सेवा एम्बुलेंस को भी इस जाम के मकड़जाल से जूझना पड़ता है और कई बार हालात बदतर हो जाता है और मरीज की जान भी चली जाती है। छात्र छात्राओं को स्कूल कॉलेज पहुंचने व घर जाने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है और सब्जी मंडी समिति अस्पताल सहित अन्य प्रमुख कार्यालय मौजूद है लेकिन आज तक प्राइवेट वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कदम नहीं उठाए गए और ये मनमानी करने लगे हैं और कई बार तो मारपीट की नौबत आई है। फिलहाल पुलिस प्रशासन लोगों की समस्याओं पर मूकदर्शक बनी हुई है और अवैध वसूली करने में साहब मस्त रहते हैं। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में लोगों को जाम के मकड़जाल से निकलने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने