पन्ना पुलिस द्वारा अवैध शराब का निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय करने वाले 07 आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग 07 ठिकानो पर की गई वैधानिक कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से कुल अवैध शराब 54 लीटर कीमती करीब 25 हजार रूपये की जप्त



पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में पन्ना जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने–अपने थाना क्षेत्रों में शराब के अवैध भण्डारण, निर्माण, परिवहन एवं बिक्री करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सलेहा उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा अवैध शऱाब के संबंध में जानकारी पता करने एवं रेड कार्यवाही हेतु कस्बा एवं देहात क्षेत्र में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । मुखबिर सूचना के आधार पर थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब विक्रय करने वालों के अलग -अलग 07 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमे 07 आरोरियों के कब्जे से कुल अवैध शराब मात्रा करीब 54 लीटर कीमती करीब 25 हजार रूपये की जप्त की गई एवं विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सलेहा में आबकारी अधिनियम के प्रथक-प्रथक अप.क्र. 180/23, 181/23, 182/23, 183/23, 184/23, 185/23, 186/23 पंजीबद्ध किये जाकर विवेचना मे लिये गये । 

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया, उनि रामफल शर्मा , सउनि रावेन्द्र सिंह मराबी  , प्रआऱ रावेन्द्र पाण्डेय ,बुद्धसिंह यादव , रामनरेश तिवारी, आर. द्वारका प्रसाद, अमित बागरी , अंकित त्रिपाठी, राकेश सिहं , सुजीत सिंह ,सतीश श्रीवास ,विश्वास शुक्ला, म.आर. नीतू द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने