बमुरी स्थित राजघराने के चिराग जयंत सिंह जू देव ने 26वीं राइफल शूटिंग में गोल्ड हासिल कर जिले का बढ़ाया गौरव





पन्ना // देवेंद्र नगर

जहां पूरे देश में वर्षों से क्रिकेट का जुनून सर चढ़ कर बोल रहा है वही अब अन्य खेलो में भी छोटे छोटे नगरों से अद्भुत प्रतिभाएं निखर कर सामने आ रही है,जुनून हो तो कुछ भी संभव है वाली कहावत चरितार्थ कर दिखाया है देवेंद्र नगर स्थित बमरी राजघराने के जयंत सिंह जू देव ने जो उम्र के 50वें पड़ाव पर भी जिले का नाम रोशन करने की चाहत से पिछले कई वर्षो से राइफल शूटिंग में कड़ी मेहनत कर रहे है उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है की इस वर्ष इंदौर में आयोजित 26वीं राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में कड़े मुकाबले के कई दौर को पार करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है।

जिले में राइफल शूटिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर नगर और जिले का नाम रोशन करने वाले जयंत सिंह(पिंकी राजा) की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है,वैसे इनके पुत्र विजयंत सिंह भी राष्ट्रीय स्तर के राइफल शूटर है जो फिलहाल कड़ी ट्रेनिंग के दौर से गुजरते हुए खुद को निखारने में व्यस्त है ।

गोल्ड मेडल की खुशी जाहिर करते हुए जयंत सिंह जू देव। ने बताया की यह पुरातन से चला आ रहा खेल है लेकिन प्रसाधन की अनुपलब्धता और महंगा होने के भ्रम से नए बच्चे इसमें इंटरेस्ट नहीं लेते है जबकि थोड़ी मेहनत और लगन से इस फील्ड में बहुत कुछ अचीव किया जा सकता है यह गोल्ड मेडल तो मेरे लिए एक पड़ाव है आगे और भी मंजिले हासिल करने की लिए और कड़ी मेहनत कर जिले का नाम रोशन करने का प्रयास जारी रहेगा।

1 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने