स्पर्धा समापन- प्रथम विजेता रहा धार, उपविजेता बनी खंडवा टीम
11वीं थाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप स्पर्धा का समापन, उज्जैन तीसरे नंबर पर आया
धार। डीआरपी लाईन रिंग में आयोजित 11वीं थाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप एवं नेशनल सिलेक्शन ट्रायल स्पर्धा का समापन हो गया है। स्पर्धा में  अलग-अलग जिलों की टीमों ने भाग लिया था। जिसमें धार की पीथमपुर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय उपविजेता खंडवा की टीम रही है। तीसरे नंबर पर उज्जैन टीम आई है। स्पर्धा समापन के पश्चात रविवार को विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की टीम को अनुशासित टीम का सम्मान मिला है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर अतिथि पीसीसी महासचिव कुलदीपसिंह बुंदेला, प्रखर सोनी, चयन राठौर, संदीप सैनी, महेश गर्ग, जितेन्द्र पाटीदार, डॉ मीतेश महाजन, सुुनील ठोसरे, अमित त्रिवेदी, डॉ विजय चौधरी की मौजूदगी में टीम को पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रतियोगिता का संचालन तन्मय कुलश्रेष्ठ ने किया। आभार थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष व सक्षम फिटनेस धार के संचालक धीरेन्द्र जायसवाल ने माना। जानकारी थाई बॉक्सिंग मप्र राज्य संघ उपाध्यक्ष राहुल बौरासी ने माना।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने