जौनपुर। हौशला बुलंद चोरों ने तीन लाख के आभूषण व नकद उड़ाया

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के सुरिस गांव स्थित खुटहन मार्ग पर एक मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने बक्से व अटैची का ताला चटकाकर उसमें रखे तीन लाख रुपए मूल्य से अधिक के गहने व 20 हजार रुपये नगदी पार कर दिया। उसी दौरान परिवार के लोग वैवाहिक कार्यक्रम से घर लौटे तो कमरे में छुपे एक चोर को धर दबोचा। आरोपी की पिटाई के बाद उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। अन्य साथी जेवरात और नगदी लेकर भाग निकले।
         
सुरिस गांव के खुटहन मार्ग स्थित कछरा पुल के पास लीलावती पत्नी इंद्रेश मकान बनाकर परिवार के साथ रहती हैं। जो रविवार की दोपहर रिश्तेदारी में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मकान बंद करके गई थी। रात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। घर में रखे बक्से व अटैची का ताला तोड़कर उसमें रखे दो सोने की चेन, सोने का ब्रेसलेट, सोने की अंगूठी चांदी का कड़ा व करधन और बीस हजार रूपए नगदी पर हाथ साफ कर अन्य सामान समेटने लगे। उसी दौरान लीलावती परिवार के साथ घर वापस पहुंची तो देखा कि गेट का ताला टूटा है। परिवार के लोग घर में घुसे तो आहट पाकर चोर भागने लगे परिवार के लोगों ने एक आरोपी को मौके से धर दबोचा जिसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि तीन की संख्या में अन्य चोर आभूषण व नकदी लेकर मौके से भाग निकलने में सफल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने