जौनपुर। रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती और वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
जौनपुर। आर.एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती के पावन अवसर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर ए. पी. मिश्रा ( बी.एच. यू ), प्रबंधक डॉ. पी. के. सिंह एवं प्राचार्या डॉ. शीला सिंह के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती व टैगोर जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प माल्यार्पण के साथ संपन्न किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित लोगों के मन को मोह लिया। कार्यक्रमों में गणेश वंदना,सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव,गरबा,रिजीनल डांस प्रमुख रूप से आकर्षण के केन्द्र रहे। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि टैगोर जी के आचरण व सिद्धांतों के आधार पर ही एक सशक्त समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने 'एकला चलो रे' नारे पर विशेष बल देते हुए बताया कि श्रेष्ठ कर्म अकेले ही किया जाता है,इसके लिए किसी साथी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। श्रेष्ठ कर्म करके समाज के लिए आदर्श स्थापित करना ही मानव मात्रा का संकल्प होना चाहिए।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रो. मिश्रा ने कहा कि विद्या ही एक मात्र ऐसा धन है,जिसको जितना खर्च किया जाए उतना ही बढ़ता है। उन्होंने कहा कि 'शिक्षार्थ आइए और सेवार्थ जाइए। अंत में प्रो. मिश्रा ने बच्चों के उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए वार्षिकोत्सव में उपस्थित सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सफलता के अनेकों क्षेत्र हैं। बच्चों को उनकी काबिलीयत एवं रुचि के अनुसार वे जिस भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं। हमें उनका सहयोग और उत्साहवर्धन करना चाहिए। हमें अपनी सोच को उन पर थोपना नहीं चाहिए। प्राचार्या डॉ. शीला सिंह ने अनुशासन के महत्त्व को बताते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते टैगोर जयंती व वार्षिकोत्सव की हार्दिक शुभ शुभकामनाएं प्रदान की। इस शुभ अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know