उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज जिले के मिठौरा ब्लॉक के ग्राम सभा सेखूई में आर सी सी रोड पर पानी की जल जमाव से लोगो को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है आसपास के बगल के घरों में जब घर से निकलेंगे तो पानी में ही घुसकर बाहर निकलना पड़ रहा है।
 और वहीं पर विगत कई दिनों से आरसीसी रोड के नाला भी काफी भरा हुआ गंदगी फैली है जिससे मच्छर संक्रमण फैल रहे हैं ना कोई सफाई करने वाला है ना कोई जिम्मेदार ध्यान देने वाला नाली का पानी सड़क पर बह रहा है लेकिन इसकी मरम्मत अभी तक जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं आखिर कब तक ऐसे जिम्मेदार लोग अपनी मनमानी से कार्य करेंगे ग्राम प्रधान जी के घर में ही उन्हीं के भाई रोजगार सेवक हैं बाकी सभी लोग अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं,
जनता का क्या करेंगे भलाई!
लोगों का कहना है कि बगल में इस सड़क पर ऐसे नाले बने हुए हैं जिसमें हमेशा पानी भरा रहता है
पानी का निकासी बंद हो चुका है जलजमाव होने के कारण सफाई भी नहीं हो पा रही है!
अगल-बगल के घरवाले काफी परेशान हैँ लेकिन जिम्मेदार लोग काट रहे मलाई।
आखिर इसपर किसी की क्यों नजर नहीं पड़ रहीं हैँ,
प्रधान मौके पर इसको क्यों नहीं देखते हैँ, आखिर ग्रामीण लोग उनको प्रधान किस लिये बनाये हैँ!
 *धीरेन्द्र प्रकाश द्विवेदी*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने