नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 आगामी मतगणना 13 मई को सकुशल, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक गणना पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण डीपीआरसी सभागार में प्रभारी अधिकारी कार्मिक/ मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के अनुपालन में जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक की मौजूदगी में संपन्न हुआ|
मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतगणना के बाद सभी अभिलेखों का बंडल मतपत्रों को आरओ द्वारा सील किया जाएगा|
इस दौरान गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक गणना पर्यवेक्षक को मतगणना से संबंधित बारीकी जानकारी दी गई| नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन अध्यक्ष/सदस्य पद हेतु मतगणना प्रारूप की विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें प्रारूप 36 क, 36 ख, 36 ग व प्रारूप 37 का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया|
इस दौरान जिला विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक गणना पर्यवेक्षक मतगणना दिनांक 13 मई 2023 को ससमय, नियत स्थल पर गणना हेतु उपस्थित रहेंगे तथा आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे, इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली ना बरती जाए|
आज कुल 330 कार्मिकों का प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन डीपीआरसी सभागार विकास भवन में किया गया जिसमें 66 गणना पर्यवेक्षक, 198 सहायक गणना पर्यवेक्षक व 66 अतिरिक्त गणना पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण कराया गया जिसमें 3 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए l
मास्टर ट्रेनर चंदन पांडे, मोहित देव, अरुण कुमार मिश्र, पंकज कुमार पांडे द्वारा कार्मिकों को मतगणना से संबंधित बारीकी/विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया |
इस दौरान डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, संजीव कुमार सोनी, पंकज कुमार पांडे, अखिलेश कुमार तिवारी, अमित कुमार सिंह, रोहन, श्याम व कार्मिक मौजूद रहे l
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know