रायपुर। आज समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश साहू ने राज्य परिवहन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोहम्मद अकबर जी से उनके आवास पर मुलाकात करके वैध अवैध परिवहन दलालों को कानूनी दायरे में लाकर परिवहन व्यय में पारदर्शिता लाने व जिम्मेदारी तय करने बाबत ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में राज्य में क्रियाशील परिवहन दलाल बिल्टी में भाड़ा मेंशन नहीं करते हैं और कमीशन के अलावा भाड़ा गबन भी करते हैं इसके अलावा रिसिविंग के नाम पर पैसा बकाया रखकर उसमें भी गबन करते हैं पार्टी और ट्रांसपोर्टर के बीच भाड़ा पर पारदर्शिता और सरकार की राजस्व चोरी रोकने एक हेल्पिंग डेस्क का निर्माण करने की सुझाव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने परिवहन मंत्री जी को दिया जिसमें ट्रांसपोर्ट डिटेल साझा करना अनिवार्य करने चालक पार्टी और दलाल से संबंधित प्रकरण पर सीधे कार्रवाई करने में सक्षम एक आयोग की स्थापना की मांग की साथ ही विभिन्न प्रकार के मालवाहक पर न्यूनतम भाड़ा किलोमीटर की दर से कच्चे-पक्के भारी समान के हिसाब से दोनों तरफ का भाड़ा नियंत्रित हो जिसे ट्रांसपोर्ट वाहन मालिकों का शोषण रोका जा सके इनकी वजह से वाहन मालिक संकट से गुजर रहे हैं और दलाल अपराधिक स्तर तक बेलगाम हो चुके हैं व्हाट्सएप और मेल से रिसीविंग को शिकार नहीं करते हैं ऑनलाइन पेमेंट के लिए हमेशा टालमटोल करते हैं ट्रांसपोर्ट व्यवस्था अव्यस्थित होने का आरोप लगाया और कहा कि उसकी वजह से पार्टी और वाहन मालिक दोनों ही गंभीर नुकसान चुका रहे हैं इस मामले की गंभीरता को समझते हुए माननीय मंत्री जी से एक निश्चित व्यवस्था निर्मित करने की मांग समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने किया ज्ञापन में प्रदेश मीडिया संयोजक पंडित घनश्याम जी भी शामिल रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने