जौनपुर। महर्षि कश्यप व श्रृंगवेरपुर राजा महाराजा निषादराज की जयंती मनाई गई
अखिलेश यादव द्वारा ही महर्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज जी के जयंती पर अवकाश घोषित किया था- डॉ पाल
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सृष्टि निर्माता महर्षि कश्यप व श्रृंगवेरपुर राजा महाराजा निषादराज की जयंती का कार्यक्रम जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल के अध्यक्षता मे मनाया गया।
डॉ पाल ने कहा कि महर्षि कश्यप ने अखण्ड तप, अलौकिक ज्ञान, धर्मनिष्ठा, परोपकारिता, अद्भुत तेज आदि समस्त लोकों में गुंजायमान था व बाल सखा श्रृंगवेरपुर राजा महाराजा ने प्रभु श्रीराम से मित्रता को युगों-युगों के लिए सार्थक किया। वहीं आज भाजपा सरकार ने इस देश में ऐसा राजा बनाया है जो अपने मित्र अडानी को मजबूत बनाने के लिए देश की प्रजा के हक अधिकार सरकारी संपत्ति को उन्हें बेचकर उनसे मित्रता निभाने का काम कर रहें हैं। ऐसे में हम समाजवादी लोगों की जिम्मेदारी है कि ऐसी मित्रता को जो देश को बेचकर निभाते हैं उस राजा को देश से हटाकर सही मित्रता वालें दोस्त को बैठाया जाए। डॉ पाल ने कहा कि अखिलेश यादव ने ही महर्षि कश्यप व महाराजा निषादराज गुह्य जी के जयंती पर अवकाश घोषित किया था। भाजपा सरकार ने अवकाश को निरस्त कर महापुरुषों को अपमानित करने का काम किया। कार्यक्रम में चित्र के समक्ष जाति जनगणना कराने की मांग की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजनरायन बिन्द, लालबहादुर यादव, यशवता यादव डॉ जितेंद्र यादव, राजन यादव, श्याम बहादुर पाल, राजेन्द्र यादव, राहुल त्रिपाठी, राजकुमार बिन्द, पूनम मौर्या, महेन्द्र यादव, श्रवण जयसवाल, हिरालाल विश्कर्मा, दीपचंद राम, राजेश यादव, रमापति यादव, रुक्सार अहमद, दिनानाथ सिंह, श्याम नरायण बिन्द, अनवारुल हक, अनील दूबे, साजिद अलीम, इर्शाद मंसूरी, सोचनराम विश्कर्मा, सुभाष पाल मेवालाल गौतम, गजराज यादव, रमेश साहनी गप्पू मौर्या, निजामुद्दीन अंसारी, विरेंद्र यादव, सोनी तारा त्रिपाठी, रामेश्वर निषाद, विक्की यादव, राजेश यादव, अखिलेश यादव, मुकेश अबूसाद, लक्ष्मी शंकर यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know