जनपद अंबेडकरनगर नगर टांडा स्थित विभिन्न ग्राम सभाओं में बड़े धूमधाम से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती मनाई गई विदित हो कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम ताज टॉकीज तिराहा स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ शोषित समाज परिषद के अध्यक्ष राम आसरे अकेला एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रत्याशी लोकसभा डॉक्टर गयादीन सिंह भारती ने संयुक्त रूप से किया तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन कर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला क्या गोष्ठी गोष्ठी को मुख्य रूप से डॉक्टर प्रेम नाथ इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार अनिल चंद अमरनाथ बृजलाल उज्जवल न्यूज़ छोटू शेखर राम जन्म सूर्यकांत विजय चौधरी के साथ-साथ ग्राम पंचायत आसोपुर प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू ग्राम पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार राजेश्वर राज गौतम जसराज चक्रवर्ती जुनेद अहमद सुरजीत कुमार भारती विजयपाल यादव अक्षय कुमार उर्फ बबलू राजकुमार संतोष कुमार प्रजापति विनय कुमार पिंटू वर्मा अनूप कुमार रावत विवेक रावत रजनीश कुमार रवि कुमार शैलेंद्र कुमार देवराज गौतम अमन कुमार संदीप कुमार आदि लोगों ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला तथा संपूर्ण समाज के के दबे कुचले लोगों का ध्यान बाबा साहब के किए गए जनहित कार्यों की तरफ आकृष्ट कराया और कहा कि बाबा साहब दलितों के पुरोधा तो थे ही साथ-साथ सर्व समाज के हितों की रक्षा शिक्षा सुरक्षा नारी सम्मान नारी सशक्तिकरण एवं समतामूलक समाज की स्थापना जाति विहीन समाज को अग्रसर कर देश व समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान करने का कार्य किया गया है गोष्ठी का संचालन अरविंद कुमार सिंह ने किया गोष्ठी में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत आसोपुर के सैकड़ों लोगों ने अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की इस मौके सभाजीत वर्मा राम प्रकाश वर्मा राम भारत वर्मा आनंद कुमार साहू जमाल अब्दुल नासिर केशव राम वर्मा रामकुमार मौर्य आदि ने बाबा साहब के जन्मदिवस पर केक काटकर कार्यक्रम का समापन कराया। प्राथमिक विद्यालय रामपुर बेनीपुर शिक्षा क्षेत्र बसखारी में भारत रत्न बाबा साहब डॉo भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती ग्राम पंचायत प्रधान गंगेश कुमार पासी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और उनके बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार से बताया। ग्राम प्रधान ने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी समय से विद्यालय उपस्थित होकर शिक्षा ग्रहण करें जिससे बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के शिक्षित बनो के सपने को साकार किया जा सके। सहायक अध्यापक आनन्द कुमार, सुमित सिंह, गौतम और श्रीमती मोनिका यादव, शिक्षामित्र कुसुमलता देवी, शांती देवी , विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष श्रीमती सोनी , सदस्यों सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह ने सभी को शुभकामनायें दी और अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने