अध्यात्म से ही जीवन की उन्नति और समृद्धि सम्भव - आचार्य उमेश्वरा नन्द महाराज 


दिनांक 17 अप्रैल 2023


शेखूपुर कॉलोनी लखनऊ में चल रहे "श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ" के आज दूसरे दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा श्रीमद् भागवत का अनूठा ज्ञान प्राप्त किया गया । जीवन में कई महत्वपूर्ण पहलुओं और आवश्यकताओं को इन्सान अनजाने में भूल जाता है जिससे धर्म की जगह अधर्म भारी हो जाता है और इंसान अनेकों कठिनाइयों में पड़ जाता है और अंततः उसे मुक्ति भी नहीं मिलती । ईमानदारी की जगह बेईमानी अपनी पकड़ में ले लेती है जिससे वह कई दुष्चक्र में पड़ जाता है और न वर्तमान में वह सुखी रह पाता है न भविष्य में ऐसे में उसे जीवन में सच्चा मार्ग श्रीमद् भागवत ही प्रदान करता है । आचार्य उमेश्वरा नन्द महाराज ने जीवन में अध्यात्म की आवश्यकता और श्रीमद् भागवत की मूल विचारधारा के साथ- साथ आम लोगो को जीवन को कैसे व्यतीत करना चाहिए पर प्रकाश डाला । 


मनमोहक और सच्ची बातों और श्रीमद् भागवत की जानकारियों को सरल शब्दों में जानकर लोगो का मन प्रफुल्लित हो गया । शाम 5 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में कब रात्रि 9 बज गया किसी को पता नही चला । श्री संतोष कुमार ने कहा की इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करके ह्रदय से खुशी मिलती हैं। आज का कार्यक्रम आरती और प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आस पास के लोगों ने आज दूसरे दिन भरपूर सहयोग प्रदान किया। चल रहे श्रीमद् भागवत का सीधा प्रसारण हिंदी संवाद न्यूज की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर भी हो रहा है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने