राजकुमार गुप्ता 
आगरा। ताजनगरी और उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप बरस रहा है। इस गर्मी से सिर्फ़ इंसान ही नहीं, बल्कि नन्हें-नन्हें पक्षी भी परेशान हैं। हर साल गर्मी के मौसम में न जाने कितने पक्षी प्यास और हीटस्ट्रोक का शिकार हो कर जान दे देते हैं। 

ये महत्वपूर्ण बात आगरा के सुप्रशिद्ध समाजसेवक श्री मुसरफ खान साहब व उनका परिवार ख़ूब समझता हैं। इसीलिए उन्होंने सभी से अपील करते हुये कहा कि हम यदि एक छोटी-सी कोशिश करें, थोड़ी-सी मानवता दिखाएं और अपने घर-ऑफ़िस में आने वाले पक्षियों के लिए खाना पानी और आश्रय का प्रबन्ध करें, तो गर्मी के कारण होने वाली पक्षियों की मौत में काफ़ी कमी आ सकती है। गर्मियों की शुरुआत में ही सभी लोगों से अपील की हैं कि वो तपती गर्मी में पशु पक्षियों के लिए रोज़ दाना पानी रखकर उनकी जान बचाएं। तपती गर्मी में अपने घरों के बाहर, छतों पर पानी के बर्तन रखें और हो सके तो छतों पर पक्षियों के लिए छाया की व्यवस्था भी करें। इस तपती गर्मी में थोड़ी सी छांव और प्यार के साथ चिड़ियों को दाना पानी अवश्य रखें। इस नेक कार्य को करके आप भी पशु पक्षियों को जीवन-दान दे सकते हैं। तपती गर्मियों पशु पक्षियों को हमारी मदद की ज़रूरत होती है। तो आइए हम सब मिलकर इस तपती गर्मी में पशु पक्षियों की मदद करेंगे, जिससे कि वो अपनी चहचहाहट से हमारा वातावरण हमेशा गुलज़ार करते रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने