उतरौला(बलरामपुर) राप्ती नदी जलस्तर अचानक बढ़ने से नदी के तट पर बोए जायद के फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है,किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी । 
       ग्राम महुवा धनी राप्ती नदी के रेतीली भूमि पर किसानों ने मेहनत करके तरबूज,खरबूज,ककड़ी व सब्जी की फसल बोई थी कि अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया जिससे बोई हुई फसल पानी में डूब ग‌ई जिससे किसानों का काफी नुकसान पहुंचा है।किसान मोहम्मद फारूक,इरफान,मोहम्मद रफीक,अफजल,नूरजहां ने संयुक्त रूप से बताया कि लाखो की लागत व मेहनत करके फसल को बोया गया था बड़े बड़े पौधे उग आए थे खेतों में पानी भर जाने से फसल बर्बाद हो गया है।
इन्हीं फसलों से घर परिवार का जीविका चलता था अब कुछ सूझ नही रहा है अब हम लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने