उत्तर प्रदेश,
जनपद-गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप परिसर में नगर निकाय चुनाव में मतदान कराने वाले मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक दिया जा रहा आज प्रथम दिन मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों ने अपने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान भी किया अगर वह मतदाता है इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी /एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह मतदान कर्मियों के पास पहुंचकर जानकारियां प्राप्त की और किन-किन बूथ पर कितने मत पड़े विस्तार पूर्वक जानकारी मतदान अधिकारी से लिया सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों से कहा कि अगर मतदाता हैं तो जरूर अपने मताधिकार का प्रयोग कर बंद लिफाफे में बैलट पेपर को बैलट बॉक्स में डालें जिसे मतगणना के दिन मतपत्रों का गिनती किया जाएगा जो निर्णायक भूमिका निभा सकते है। तीन पालियों में चल रहे मतदान कार्मिक के प्रशिक्षण का मौके पर पहुंचकर जाय दिया। कहा कि मॉक पोल को भलीभांति समझ लें किसी प्रकार कोई कन्फ्यूजन नहीं रहना चाहिए। कौन प्रपत्र क कहां प्रयोग किया जाएगा इसके संबंध में पूरी जानकारी होना चाहिए। कहा की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपै ऐप पर पढ़ें होने पर किस प्रकार चेंज किया जाएगा। यदि कंट्रोल यूनिट खराब होती है या बैलेट यूनिट खराब होती है तो क्या चेंज किया जाएगा। क्या पूरी मशीन बदली जाएगी इसके संबंध में पूरी जानकारी होनी चाहिए। किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए। कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका समाधान अवश्य कर लें। कहा कि प्रशिक्षण को हल्के में ना लें, गंभीरता के साथ प्रशिक्षण लें ।
 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण के पश्चात अभ्यास भी कराने को निर्देशित किया और आयोग के निर्देश के अनुसार जो प्रशिक्षण सामग्री दी जाए सही से समझा जाए। इस अवसर पर बचत अधिकारी बृजेश यादव समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने