जनपद बाराबंकी के पटेल तिराहे पर मुरादाबादी बिरयानी की दुकान पर दुकानदार करते हैं अपनी मनमानी आए दिन ट्रैफिक पुलिस सिपाहियों को करते हैं परेशान वही आज एक और मामला सामने निकल कर आया है ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस सिपाही दीवान को पटेल तिराहे पर स्थित मुरादाबादी बिरयानी के दुकान के दबंगों ने सिपाही को जमकर पीटा इस मारपीट का मामला जब उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो उसकी जांच हुई जांच के अनुसार यह मामला पुलिस लाइन से संबंधित है अपर पुलिस अधीक्षक उतरी ने बताया की दोनों घटनाएं अलग-अलग थी लेकिन दोनों एक ही समय में हुई थी l जिसमें एक लड़की अपने मां के साथ सब्जी लेकर घर लौट रही थी l उसी समय कुछ मनचले प्रवृत्ति के लड़कों ने लड़की से छेड़खानी की तभी ट्रैफिक पुलिस सिपाही दीवान यह सब देखकर उनके पास गया उनको रोका तो उनके परिवार वालों के साथ आपत्तिजनक बातें करने लगे और बदतमीजी पर उतारू हो गए l और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे ट्रैफिक पुलिस सिपाही को मारने की धमकी भी देकर गए थे l ट्रैफिक पुलिस सिपाही ने बताया कि लड़की के परिवार वालों को समझा-बुझाकर जब वह शाम के समय ड्यूटी पर तैनात था l तभी वही दबंग जो पटेल तिराहे के मुरादाबादी बिरयानी के दुकान पर रहते हैं आकर ट्रैफिक सिपाही पुलिस से बहस करने लगे जब सिपाही ने उनसे वजह पूछी तो उसको गिरा कर लात घुसो से मारने लगे l सिपाही को घसीट कर अपने होटल पर ले गएl और उससे अनाब -सनाब बातें करने लगे आसपास के खड़े लोग बस तमाशा देखते रहे l सिपाही से उन दबंगों को पुरानी रंजिश थीl जिसकी कसर दबंग सिपाही से निकालने में तुले थे l मुरादाबादी बिरयानी के दुकान दार  और उस पर काम करने वाले मनचले लड़के आसपास खड़ी लड़कियों से आपत्तिजनक डिंगे मारते रहते हैं तो कभी ट्रैफिक पुलिस सिपाहियों से भी बदतमीजी करते हैं और गंदी l उल्टी-सीधी हरकतें भी करते रहते हैं l सोहदो की सौख नहीं पूरी हो पाई l तो अपनी पुरानी रंजिश के चलते सिपाही को बेरहमी से पीट दिया इस मारपीट में जब कुछ पुलिस वाले ट्रैफिक सिपाही दीवान को बचाने गए तो l उनको भी मारने लगे l काफी भीड़ इकट्ठा होने के कारण होटल वालों ने झूठा आरोप लगा दिया ट्रैफिक सिपाही पुलिस पर कि वह बिरयानी के पैसे नहीं दे रहा था l और मुफ्त में बिरयानी खाता था l अपने बचाव के लिए  दबंगों ने सिपाही को सबके सामने गलत साबित कर दिया l और रोज रोज बिरयानी ले जाने का भी आरोप लगा दिया l मीडिया और पब्लिक के सामने ये सोहदे दबंग लोग l अपने बचाव के लिए झूठा आरोप ही लगाते हैं l इस झूठे आरोप में मौके पर किसी ने सिपाही को उस होटल पर बिरयानी खाते हुए  नहीं देखा है l यह मुरादाबादी बिरयानी पर रहने वाले दबंग जब किसी लड़की को छेड़ने पर ट्रैफिक सिपाही को बेरहमी से पीट सकते हैं l तो यह झूठा आरोप भी लगा सकते हैं l ट्रैफिक पुलिस सिपाही दीवान ने बताया कि l वह शुद्ध शाकाहारी है l वह तो बस अपनी ड्यूटी कर रहा था l लेकिन कुछ लोगों ने मुफ्त में बिरयानी खाने का आरोप लगा दिया l जो शुद्ध शाकाहारी है ऐसे में उधार या मुफ्त की बिरयानी खाने का प्रश्न ही नहीं उठता है लड़की से छेड़खानी करने वाले आरोपियों को बचाने के लिए पटेल तिराहे की घटना को बिरयानी का नाम दे दिया गया और घटना को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जा रहा है l मुरादाबादी बिरयानी की दुकान के दबंग अपने आसपास अतिक्रमण भी फैला रखे हैं l अगर यही हाल रहा तो पुलिस को हर कोई पीट कर चला जाएगा माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इन दबंगों पर सख्त कार्रवाई करें l पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा में लगी रहती हैं तो वही यह दबंग पुलिस के साथ अभद्रता करते हैंl पुलिस अगर किसी की मदद करें तब भी दिक्कत और अगर किसी लड़की की इज्जत बचाये l तब भी दिक्कत l क्योंकि पुलिस की अच्छाई में भी लोगों को बुराई दिखती हैl भारत का संविधान भी कहता है कि हर पुलिसवाले गलत नहीं होते हैं बस इंसान के देखने का नजरिया अलग होता है बिना किसी साक्ष्य के किसी पर झूठा आरोप लगाना यह भी कानून के अंतर्गत अपराध है l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने