डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या

प्रेस विज्ञप्ति 

अवध विवि में लगाया गया रक्तदान शिविर, 40 लोगों ने किया रक्तदान

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। मंगलवार को विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र, राजा दशरथ मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया गया। इस शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदानदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। इसमें सहभागिता से कईयों की जिन्दगी बचाई जा सकती है। कुलपति ने कहा कि इस महादान में सिर्फ अपना रक्त ही नही देते बल्कि लोगों को जीवनदान देते है। इस तरह के शिविर आगे भी लगाये जायेंगे। सभी को इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कुलपति प्रो0 गोयल द्वारा रक्तदाताओं को जूस व टोपी पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया।

      विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ0 दीपशिखा चैधरी ने बताया कि राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश के समन्वय से जिलाधिकारी, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से विश्वविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया है। इसमें एक रक्तदान, बचाये चार जान के तहत लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। इसमें 60 लोगों ने पंजीकरण कराया था जिसमें 40 ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की पूर्ण स्वास्थ्य जाॅच की गई। इसके उपरांत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया। इस शिविर में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 दीपशी दूबे, डाॅ0 मंजूषा गुप्ता, मनोज कुमार मिश्र, गीता यादव, अनिल कुमार सिंह, विष्णु कुमार पाण्डेय, आशीष प्रताप सिंह, विन्देश्वरी प्रसाद, शिव बहादुर यादव, अमरनाथ पाण्डेय, पद्यमादेवी, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने