जौनपुर। ब्लासम्स स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर किया गया योग

योग शिविर में उपस्थित होकर छात्रों ने योग के आयाम एवं लाभ को समझा

जौनपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O) ने  07 अप्रैल को स्वास्थ्य दिवस निर्धारित किया है, इसलिए 07 अप्रैल को शैक्षणिक संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान के रूप में गोष्ठी, कार्यशाला एवं शिविर का आयोजन पूरी दुनिया में किया जाता है। 

इसी क्रम में ब्लासम्स स्कूल मानिक चौक जौनपुर के प्रांगण में एक योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें योग‌ प्रशिक्षक कुलदीप यादव ने स्कूल के शिक्षकों, एवं छात्र गण को योग के आयाम के माध्यम से उनका प्रशिक्षण किया तथा विभिन्न बिमारियों में योग क्रिया करनें से क्या क्या लाभ हासिल होते हैं उसकी जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लासम्स स्कूल के प्रबन्धक सैय्यद शम्स अब्बास रिज़वी ने शिविर में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ इन्सान का जीवन खुशनुमा एवं खुशहाल होता है इसलिए हम सबको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ छात्रों के कौशल योग्यता एवं ‌अनुशासन पर भी विशेष ध्यान देता है। इस अवसर पर ब्लासम्स स्कूल मानिक चौक की डायरेक्टर शहनाज़ रिज़वी, उप प्रधानाचार्य मोहम्मद ज़ीशान ख़ान वरिष्ठ अध्यापक किरन बरनवाल, सैय्यद असलम नक़वी सहित अन्य शिक्षकगण एवं स्टाफ ने शिविर में उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अन्त में योग प्रशिक्षक कुलदीप यादव को ब्लासम्स स्कूल मानिक चौक जौनपुर की तरफ से एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा उप प्रधानाचार्य मोहम्मद ज़ीशान ख़ान ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने