जौनपुर। पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, दिए निर्देश

साफ सफाई, दवा छिड़काव व फ़ांगिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- एसडीएम

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें आगामी त्योहारों को लेकर एसडीएम मछलीशहर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

मुंगराबादशाहपुर थाना परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर एक आवश्यक बैठक थाना परिसर में हुई। जिसमें शांति समिति द्वारा अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा गया। जिस पर एसडीएम मछलीशहर राजेश चौरसिया ने साफ सफाई,दवा छिड़काव व फ़ांगिंग करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। सीओ राम अतर सिंह ने कहा कि सब मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएं और हम सबका सहयोग करें। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने कहा कि हम सब सदैव आपकी सेवा में तत्पर हैं और किसी भी भ्रमक खबरों और सूचनाओं पर ध्यान न दें और ऐसी स्थिति में पुलिस को तत्काल सूचित करें। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि गुप्ता, शिवगोविंद साहू, समाजसेवी उमाशंकर चौरसिया, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, विश्वामित्र टण्डन तहसील व्यापार मंडल, आलोक गुप्ता (पिन्टू) विहिप जिला मंत्री विश्वम्भर दुबे, मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, सदर तहसिमुल हक़ बन्ने, रियाज अहमद,बसपा नेता विश्वनाथ जायसवाल,रंजीत भोज्यवाल सहित ग्रामीण व नगर के संभ्रांत नगरवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने