अंबेडकरनगर। जलालपुर विधानसभा के मालीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।रेलगाड़ी गुजरने के बाद रेल पटरी पर युवक का कटा हुआ शव देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह तकरीबन दस बजे मालीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कैफियात एक्सप्रेस खड़ी थी,जिसकी दूसरे नंबर प्लेटफार्म पर किसान एक्सप्रेस से क्रासिंग होने वाली थी। क्रासिंग के बाद जब कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन शाहगंज की तरफ चली गई तो पटरी पर एक युवक का कटा सर और धड़ अलग अलग पड़ा था। युवक का कटा शव देखकर हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर रामेश्वर यादव ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। जीआरपी अकबरपुर को सूचना दी।यात्रियों के सहयोग से शव को प्लेटफार्म पर लाया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के घर सूचना देने का प्रयास शुरू कर दिया। एएसएम परमेश्वर यादव ने बताया कि युवक के पास से मिले आधारकार्ड में मृतक शैलेंद्र विश्वकर्मा जौनपुर जनपद के अमवा कला बसौली का निवासी है।
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know