जौनपुर। वृद्ध दम्पत्ति को बंधक बनाकर जमीन पर कब्जा

जौनपुर। जिले के जलालपुर क्षेत्र के तुल्लापुर गांव में एक वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने का प्रकरण प्रकाश में आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध पति- पत्नी को किसी तरह आजाद कराया और हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया। पुलिस के जाते ही दबंगों द्वारा फिर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। 
           
पीड़ित ने बताया कि दबंगों द्वारा एक फर्जी कागज तैयार करके मेरी जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त कागज पर मेरा फर्जी हस्ताक्षर किया गया है। वहां मौजूद किसी ने वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाए जाने का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित द्वारा अपनी जमीन को बचाने के लिए थाना से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई गई है। तुल्लापुर गांव निवासी शारदा गुप्ता ने सोमवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त गांव निवासी शिवम यादव, धाकड़ यादव व निलेश यादव एक स्टाम्प पेपर पर फर्जी लिखा-पढ़ी करके मेरा जमीन हड़पना चाह रहे हैं। जब मामला थाने पर पहुंचा तो उन लोंगों द्वारा पुलिस को एक स्टांप पेपर दिखाया गया। जिस पर मेरे नाम से फर्जी साइन बनाया गया था। हेल्प डेस्क पर बैठे दरोगा ने साइन का सत्यापन करने के लिए एक सादे पेपर मुझसे से कई साइन बनवाया। उक्त स्टाम्प पेपर पर हुए साइन का मिलान कराया तो एक भी साइन नही मिली। मेरा मुकदमा लिखने की जगह दरोगा ने आपस में सुलह समझौता करने के लिए दोनो पक्षों को एक सप्ताह का समय देकर छोड़ दिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने