राजकुमार गुप्ता
वृन्दावन।अटल्ला चुंगी क्षेत्र स्थित वृन्दावन बालाजी देवस्थान में मन्दिर के गौरवशाली एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वृहद विप्र सम्मेलन का आयोजन देवस्थान के संस्थापक अध्यक्ष व आध्यात्मिक गुरु डॉ. अनुराग कृष्ण पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।जिसमें सैकड़ों विप्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।साथ ही इन सभी का देवस्थान की ओर से स्वागत व सम्मान किया गया।
आध्यात्मिक गुरु डॉ. अनुराग कृष्ण पाठक ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विप्रों का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है।इसीलिए सभी धार्मिक व आध्यात्मिक अनुष्ठान इन्हीं के द्वारा संपन्न कराए जाते हैं।हम इनका सम्मान करके अत्यंत अभिभूत हैं।
प्रमुख समाजसेवी पंडित राधाकृष्ण पाठक ने कहा कि वृन्दावन बालाजी देवस्थान की स्थापना हमारे सदगुरुदेव बाबा नीम करौरी महाराज की सद्प्रेरणा से हुई है।यहां प्रतिष्ठित हनुमानजी महाराज की प्रतिमा अत्यंत सिद्ध व चमत्कारिक है।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि वृन्दावन बालाजी देवस्थान श्रीधाम वृन्दावन का गौरव है।यहां पर हनुमानजी महाराज के साथ उनके पांच भाइयों की प्रतिमाएं भी विराजित हैं। जो कि विश्व में यहां के अलावा कहीं पर भी नहीं हैं।
श्रीकृष्ण काली पीठाधीश्वर डॉ. केशवाचार्य महाराज ने कहा कि वृन्दावन बालाजी देवस्थान में स्थित हनुमान स्तम्भ पर समूचा हनुमान चालीसा लिपिबद्ध है।जिसकी परिक्रमा करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है।
विप्र सम्मेलन में ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर के सेवायत आचार्य कनिका गोस्वामी,आचार्य दामोदरचंद्र गोस्वामी, डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के प्रशासक कैप्टन राजीव मिश्रा,ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, अरुण पाठक, डॉ. गोविंद पाठक, ब्रजमोहन शर्मा, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, डॉ. रमेश चंद्राचार्य महाराज,उमाशंकर राही,मोहनलाल मोही, सत्यभान शर्मा (बाबूजी), सुरेशचंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा, महेश भारद्वाज, छैलबिहारी शर्मा, देवेंद्र शर्मा,संजय शर्मा,केशवदेव उपाध्याय,मनीष शुक्ला आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने