जौनपुर। आम आदमी पार्टी ने टिकट के लिए प्रत्याशीयों की दूसरी सूची की जारी

जौनपुर। दिनांक 15 अप्रैल को पार्टी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मुन्ना) ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा जनपद जौनपुर में 5 चेयरमैन पद के प्रत्याशियों तथा 25 सभासदों की पार्टी द्वारा दूसरी सूची जारी कर दी गई है।

आम आदमी पार्टी जौनपुर के पार्टी कार्यालय पर बौद्ध प्रांत प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा, जिला प्रभारी कैलाश पटेल, जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मुन्ना), वरिष्ठ समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह (सोनू), जिला सह प्रभारी गुलाब सिंह राठौड़, विधि प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ सदस्य प्रदीप मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, जिला सचिव डा. अमीत श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय पाल, बंटी अग्रहरी इत्यादि पदाधिकारियों की उपस्थिति में आज दिनांक 14 अप्रैल दिन शुक्रवार को आम आदमी पार्टी द्वारा जनपद में 2 प्रत्याशियों को चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का सिंबल दिया गया।

5 लोगों को चेयरमैन पद के लिए मिला टिकट –

आम आदमी पार्टी द्वारा जनपद जौनपुर के जाफराबाद नगर पंचायत चेयरमैन पद के प्रत्याशी संदीप सेठ को पार्टी ने टिकट दिया और जनपद जौनपुर के मड़ियाहूं नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण चौरसिया को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया। इसी के साथ रामपुर नगर पंचायत से चेयरमैन पद के प्रत्यासी मोहम्मद गुफरान। गौराबादशाहपुर नगर पंचायत से चेयरमैन पद के प्रत्यासी डॉ माधूरी गौतम,
कचगांव नगर पंचायत से चेयरमैन पद के प्रत्याशी श्यामजी बरनवाल

सभासदों की सूची निम्न प्रकार से है –

नगर पालिका सदर जौनपुर से वार्ड नं 34 से लालबहादुर यादव (नेपाली), वार्ड नं 39 प्रभावती देवी, वार्ड नं 1 सीतारानी, वार्ड नं 25 हरिप्रकास। नगर पंचायत बदलापुर से वार्ड नं 1 विशाल, वार्ड नं 4 प्रियंका। गौरहबादसहपुर से वार्ड नं 6 कपूरचंद्र , वार्ड नं 8 राजेन्द्र प्रसाद, वार्ड नं 4 विजय सोनकर । कचगांव से वार्ड नं 1 मंजू देवी। मड़ियाहूं से वार्ड नं 13 अफसरी, वार्ड नं 12 बिन्नी देवी, वार्ड नं 14 मिथलेश पांडे, वार्ड नं 7 ईश्वर लाल, वार्ड नं 1 सरिता, वार्ड नं 5 नंदलाल विस्वकर्मा, वार्ड नं 3 गायत्री, वार्ड नं 15 राधिका । रामपुर से वार्ड नं 6 अमित सोनी। जाफराबाद से वार्ड 10 सुलाबी देवी, वार्ड नं 1 प्रेमचंद्र, वार्ड नं 5 जयहिंद, वार्ड नं 9 संदीप कुमार, वार्ड नं 3 लालमनी।

उपरोक्त सूचना पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) द्वारा दिया गया। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर पार्टी के क्षेत्रीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर पहली सूची को अंतिम रूप दे दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने