जौनपुर। पार्टी हित में नामांकन वापस लिया- सभासद पति सुरेश सोनी

सपा पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का लिया था फैसला

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर निकाय चुनाव में गुरुवार को सभासद पति ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था जो अब पार्टी का सम्मान करते हुए उन्होंने अपना पर्चा वापस ले लिया है। जिससे सपा ने राहत की सांस ली। 

बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर निकाय चुनाव में सपा से सभासदी के लिए आवेदन किया था। वहीं वीते रविवार को सपा ने पालिकाध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें मोहल्ला अंजही से सरोजा देवी पति सुरेश सोनी को टिकट न मिलने के कारण उन्होंने अपने समर्थकों के बैठक कर निर्णय लिया कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगें। जैसे ही यह खबर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों को मालूम हुआ उन्होंने सभासद पति से संपर्क कर उनकी नाराजगी दूर किया। जिसके बाद जौनपुर धारा समाचार पत्र के मुंगराबादशाहपुर संवाददाता से बातचीत करते हुए सभासद पति सुरेश सोनी ने बताया कि पार्टी एक परिवार की तरह है और आपस में नाराजगी व मतभेद होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति समर्पित हूं और पार्टी के हित को देखते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने नहीं लड़ने का फैसला लिया है और अपना पर्चा वापस ले लिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने