राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।।सड़कों पर रह रहे बेसहारा, बेघर , जरूरतमंद लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाली समाज सेवी संस्था मथुरा दानपात्र के सदस्यों को यह बुजुर्गों काका आगरा के ईदगाह बस स्टैंड पर बहुत ही बुरी स्थिति में बैठे मिले इनके पास जाकर इनसे बात करने पर पता चला 6 साल पहले ये कैला देवी मंदिर मातारानी के दर्शन करने जा रहे थे दर्दनाक सड़क हादसे में इन्होंने अपने बीवी बच्चों सहित पूरे परिवार को खो दिया उस हादसे के बाद इनकी पूरी दुनिया ही बदल गई काका ने जीना ही छोड़ दिया तब से वह इसी तरह दर दर भटककर अपना जीवन बसर कर रहे हैं, देखने पर पता चला कि काका का पूरा शरीर सुझा हुआ था शरीर पर जगह जगह घाव के निशान थे जानने पर पता चला इनकी उम्र 45 वर्ष से भी ज्यादा है इनकी जो स्थिति थी उसे हम शब्दो में बयां नहीं कर सकते मथुरा संस्था दानपात्र के सदस्यों ने इन्हे इस परिस्थिति से बाहर निकालने का प्रायस किया काका को पास के स्नान घर ले जाकर सारे गंदे कपड़े उतरवाकर स्नान करवाया गया उसके बाद इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया भोजन करने के साथ इन्हें कपड़े एवम अन्य जरूरत का समाना देकर काका के जीवन को बेहतर बनाने का प्रायस किया गया अब काका पहले से काफी स्वास्थ हे और फिर से खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने