जलालपुर ,अंबेडकर नगर । नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना के बाद दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी है। आगामी 17 अप्रैल से 25 मार्च तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गयी हैं। चुनाव की तैयारियों को लेकर उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने मतदान को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के क्रम में व्यवस्था की पड़ताल के क्रम में तैयारियों का जायजा लिया।एसडीएम ने नामांकन प्रक्रिया के लिए बनाए गए काउंटर का निरीक्षण किया। *तहसील परिसर में बनाए गए नामांकन स्थल* अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए न्यायालय उप जिला अधिकारी जलालपुर कक्ष संख्या 3, सदस्य पद के नामांकन के लिए वार्ड नंबर 1 से 5 तक न्यायालय तहसीलदार जलालपुर कक्ष संख्या 2 , वार्ड नंबर 6 से 10 तक तहसील दिवस कक्ष संख्या 6, वार्ड संख्या 11 से 15 तक न्यायालय नायब तहसीलदार जलालपुर कक्ष संख्या 7, वार्ड संख्या 16 से 20 तक न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी जलालपुर कक्ष संख्या 8 , वार्ड संख्या 21 से 25 तक नकल नवीस कक्ष संख्या 13 की नामांकन कक्ष के रूप में स्थापना की गई है। अधिसूचना के अनुसार नाम वापसी की अंतिम तिथि 27अप्रैल निर्धारित की गई है।प्रतीक आवंटन आगामी 28 अप्रैल को होगा।वहीं मतदान 11 मई को होना सुनिश्चित है। मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम बनाए गए नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर में व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है| इस संबंध में उप जिला अधिकारी हरिशंकर लाल ने कहा बताया नगर निकाय चुनाव को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई है|शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने