उत्तर प्रदेश,
जनपद-गोरखपुर महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ०प्र० के आदेशानुसार प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया जाना है। उक्त आदेश के क्रम में आज दिनांक 18/04/2023 को न्याय पंचायत माधोनगर में संकुल स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन उ०प्रा०वि० कुआंचाफ कम्पोजिट में इंद्रावती यादव प्र०अ० प्राथमिक विद्यालय जंगल बड़हरा की अध्यक्षता में किया गया।
   एजेंडा के अनुसार मो० अय्यूब अंसारी नोडल शिक्षक संकुल द्वारा बैठक के वातावरण को सहज व सीखने- सिखाने को अनुकूल बनाने हेतु बताते हुए बैठक को प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात वरेश कुमार शिक्षक संकुल द्वारा ब्लॉक स्तरीय शिक्षक संकुल के साथ की गई बैठक की तैयारी व संकुल बैठक के उद्देश्य के परिचय के बारे में बताया गया। 
एजेंडा के अनुसार बैठक की अगली कार्यवाही में विवेक कुमार स०अ० उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवा द्वारा टी०एल०एम० आधारित गणित शिक्षण पद्धति का प्रदर्शन किया गया जो बहुत ही सराहनीय रहा। तत्पश्चात अनिरुद्ध कुमार निराला द्वारा नोडल अध्यापक नीरज शर्मा, ब्रजेन्द्र शरण सिंह,ऊषा देवी,संदीप कुमार,सत्येंद्र कुमार, सरोज मद्धेशिया को निपुण योजना के तहत अच्छा कार्य करने पर मो० अय्यूब अंसारी नोडल संकुल द्वारा सम्मानित करवाया गया। साथ ही निराला द्वारा अंसारी नोडल संकुल व इंद्रावती यादव को भी सम्मानित किया गया। अंत में निराला द्वारा द्वारा सभी का आभार ज्ञापित करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की गई। बैठक का संचालन ब्रजेन्द्र शरण सिंह द्वारा किया गया।
             बैठक में शिक्षक संकुल सुभानअल्लाह,गोवर्द्धन व न्याय पंचायत के समस्त प्र०अ०/प्र०प्र०अ०/सहायक अध्यापक/शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने